नई दिल्ली। कोरोना वायरस दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहा है, इसकी चपेट में अब तक विश्व भर में 2 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। जबकि इससे अब तक दुनिया में 7500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन भयानक रूप ले रहा है। लेकिन इसकी रोकथाम के प्रयास जारी हैं और इसी बीच मिली खबर के अनुसार, चीन की तियांजिन यूनिवर्सिटी ने बीजिंग बायोटेक कंपनी के साथ मिलकर एक किट का निर्माण किया है।
जिसका अभी क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है इस किट की खासियत यह है कि ये किट 15 मिनट में कोरोना वायरस की पहचान कर लेगा जिससे संभावित रोगियों को डिटेक्ट करने में कम समय लगेगा। कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है, इसके इतना खतरनाक और जानलेवा होने पीछे कई कारण बताए गए हैं जारी हुई रिपोर्ट और स्टडीज में यह बात सामने निकलकर आई है कि यह वायरस किसी पशु से इंसानों में आया है।
जबकि वैज्ञानिकों के मुताबिक़, कोरोना से पीड़ित मरीज और पैंगोलिन में मौजूद इस वायरस का जेनेटिक सीक्वेंस 99 फीसदी समान है। फिलहाल यह शोध पब्लिश नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण- कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है ऐसे में इसके शुरूआती लक्षण के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस में पहले बुखार होता है इसके बाद सुखी खांसी और एक हफ्ते के बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है। हालांकि, अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच कराएं। क्योंकि जरूरी नहीं ये कोरोना वायरस ही हो।