आईपीएल आयोजन की नई तारीखों का हुआ ऐलान,बीसीसीआई ने लिया महा फैसला,फैंस में खुशी की लहर..

नमस्कार दोस्तों क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर सबसे पहले जानने के लिए हमारे चैनल में आपका स्वागत है। दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि covid-19 जानी के कोरोना वायरस, जिसका कहर दुनिया भर के लगभग हर एक देश में देखने को मिल रहा है और पूरी दुनिया में लगभग हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जे महामारी और ज्यादा ना फैले, इसलिए पूरी दुनिया मे हम एक देश में लॉकडाउन की स्थिति लगातार बरकरार है। हमारे भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है और इसी वायरस की वजह से 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था और अब आईपीएल की नई तारीखें सामने आई है।






Third party image reference

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता ही है कि कोरोना के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है और इसी के चलते आईपीएल 2020 रद्द होने की ख़बरें भी निकलकर सामने आ रही थी। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल रद्द होने की ख़बरों को खारिज़ कर दिया है। सुनने में आया है कि बीसीसीआई की तरफ़ से ये ख़बर निकलकर सामने आई है कि आईपीएल 2020 जरूर होगा, भले ही थोड़ा देर से हो जां फिर हमें आईपीएल थोड़े कम समय में ही क्यूं ना करवाना पड़े‌‌। आईपीएल की नई तारीखें जो निकलकर सामने आई हैं, उनके बारे में भी हम आपको बताते हैं।






Third party image reference

अगर ख़बरों की मानें तो आईपीएल 2020 जुलाई और अगस्त में करवाया जा सकता है। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन का तो कुछ ऐसा ही मानना है। केविन पीटरसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल जुलाई और अगस्त में होना चाहिए, क्यूंकि उस क्रिकेट सीज़न शुरू होता है। दुनिया हर एक क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहता है, मगर फैंस की जिंदगी भी अनमोल है। पीटरसन ने ये भी कहा कि आईपीएल बिना दर्शकों के ख़ाली स्टेडियम में ही खेला जाना चाहिए और आईपीएल 3 से 4 स्टेडियम में ही खेला जाना चाहिए। जो बिल्कुल सुरक्षित हों।